Sunday, April 23, 2023

संपत्ति के लिए घर वाले ही बने जान के दुश्मन, जानमाल का खतरा, दर दर की ठोकरें खाने को है यह मजबूर


मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुड़की शहर निवासी मोहम्मद सादिक का अपने ही परिवार में काफी दिनों से संपत्ति को लेकर वाद- विवाद चल रहा है। अपने ही इसकी जान के दुश्मन बने हुए है।





गृह कलह के चलते कुछ वर्ष पहले सादिक ने अपना देहरादून का मकान बेचकर जान के दुश्मन बने अपने ही घर वालों को 50 लाख रूपये बैंक के जरिए इनके एकाउंट में दे रखे है। इतना ही नहीं सादिक ने हर महीने इनको किराए की रकम से आने वाले 20 हजार रूपये भी देने शुरू कर दिए ताकि

घर में शांति बनी रहे और यह अपने बीवी बच्चों का पालन पोषण करता रहे। लेकिन लालची परिजनों का इतने से कहां काम चलने वाला था । उन्होंने कुछ दिनों से सादिक से अतिरिक्त धन की मांग शुरू कर दी ,

5 लाख रूपये की इतनी बड़ी रकम को जब सादिक ने यह कहते हुए देने से साफ़ इंकार कर दिया कि मेरे पास इतनी मोटी रकम नही है। लाख, पचास हजार रूपयो की बात हो तो ले जाओ,इतना सुनते ही इनके लालची घर वालों ने सादिक को तरह तरह से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया

हद तो तब हो गई जब इन जालिमों ने सादिक के वालिद की एक वीडियो देश के बहुत बड़े चैनल के नाम से एडिट करके उसमे साईड में सादिक का फोटो लगाकर इनको समाज में बदनाम करने की गुरेज से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी ।

इस झूठी और मनघड़त वीडियो के वायरल होते ही इन्होंने सादिक पर रुपयों देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया हर तरफ़ से टूट चुके सादिक ने अपनी आपबीती जब हमारे एक संवाददाता को बताई तो हमने इस मामले का पूरा सच जानने की कोशिश की ताकि आम जनता को तस्वीर का दूसरा रूख भी दिखाया जा सके,

फिलहाल सादिक परिजनो की मांग को पूरा करने के लिए अपना घर बार छोड़ कर छोटे छोटे दोनों बच्चों और बीवी  को साथ लेकर ईद के

त्यौहार के मौके पर इनकी गैर कानूनी डिमांड पूरी करने के लिए रिश्तेदारों के चक्कर लगा रहा है। 

@Multani Samaj 




No comments:

Post a Comment