Tuesday, April 4, 2023

कंप्यूटराइज्ड कोल्ड ड्रिंक की बोतल में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर दिखाया जा रहा धार्मिक तीर्थ स्थलों की छायाप्रति,चमत्कार समझ अपना बेवकूफ बनवा रहे अनपढ़ और पढ़े लिखे जाहिल मुस्लमान


सोशल मीडिया पर रमजान के दिनों में एक नए फितने ने जन्म लिया है । सोशल मीडिया पर कुछ कोल्ड्रिंक की खाली बोतलों में पानी भर गुम्बदे खिजरा और काबा शरीफ यानी बेतुल्लाह का फोटो देखकर लोग अपने ईमान का अकीदा कमजोर कर रहे है।

और दबा कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। ताकि उनको सवाब मिल सके। लेकिन आपको बता दें कि यह कोई करिश्मा नही है बल्कि आधुनिक टेक्नोलोजी का कमाल है।

  जिसमें प्लास्टिक की बोतलों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उनमें पानी भर कर मन चाही फोटो की परछाई देखी जा सके । लोग अंधविश्वास के चलते इसको कोई करिश्मा समझ कर दबा कर शेयर करने में लगे है

जोकि इस्लामिक भाषा में एक फितना मात्र है। समझदार लोगो को चाहिए कि अपना दिमाग खोलकर ऐसी अफवाहों से बचे। और टेक्नोलोजी के इस युग का आनंद ले।✍🏻

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment