अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार कर की हत्या
♦️इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर-गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल
के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई
जय श्री राम के नारे लगाते हुए डॉन ब्रदर्स के तीनों हत्यारों सनी, लवलेश, अरुण ने तुरंत पुलिस के सामने किया सरेंडर. पुलिस की मौजूदगी में ये सब फ़िल्मी सीन की तरह हुआ, पुलिस देखती रह गई अतीक़अहमद प्रयागराज
*ब्रेकिंग न्यूज--*
प्रयागराज के कई इलाकों में हो रही पत्थरबाजी,
प्रयागराज में दंगा होने की आशंका भारी पुलिस बल पूरे प्रयागराज में तैनात,
प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय में भड़का आक्रोश कर सकते हैं बड़ा दंगा। उत्तर प्रदेस: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रयागराज कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंचे अतीक और अशरफ को तीन युवकों ने मारी गोली, 10 राउंड फायरिंग की सूचना, पहले से घात लगाए बैठे हुए थे युवक
घटना का नया वीडियो... ( वीडियो विचलित कर सकता है)
मौके वारदात के आस पास के लोगों का बयान, कि 4 लड़के police की गाड़ी से उतरे न्यूज रिपोर्टर की id लिए हुए थे, जब वो गोली मारी गई तो पोलिस वाले भाग निकले
No comments:
Post a Comment