Monday, December 11, 2023

उतर प्रदेश के जिला शामली से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर

मिली जानकारी के अनुसार जिला शामली के गांव पिंडोरा निवासी मरहूम हाजी सद्दीक सहाब के सबसे बड़े बेटे अनवर सहाब का आज दिनांक 12 दिसंबर बरोज़ मंगल कि रात लगभग सवा बारह बजे इंतेकाल हो गया यह लगभग 60 साल के थे। अनवर सहाब की अहलिया का भी लगभग 6 साल पहले इंतकाल हो चुका है। अनवर सहाब अपने पुश्तैनी गांव पिंडौरा से लगभग 10 साल पहले गाड़ीवाला चौराहा, झिंझाना आकर बस गए थे। अनवर सहाब अपने पीछे 3 लड़कियां और एक लड़के सहित एक बहन और 6 भाई और अपनी बूढी मां सहित खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए है। इनको आज बा तारीख 12 दिसंबर 2023 को सुबह 01 बजे इमाम सहाब वाले कब्रिस्तान झिंझाना में किया जाएगा सुपूर्दे खाक अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 

#multanisamaj
8010884848
www.msctindia.com

No comments:

Post a Comment