हरियाणा स्टेट के जिला पानीपत के गांव निंमबरी निवासी जनाब अब्दुल सत्तार साहब ने मुल्तानी समाज न्यूज संवाददाता अजहर मुल्तानी को बताया कि आज बा तारीख 23 दिसंबर 2023 बरोज़ शनिचर को हमारे अब्बा हजूर की पीढ़ी के आखिरी चिराग़ जनाब हबीब खान निंमबरी वाले इस फानी दुनियां से रुखसत हो गए है। अब्दुल सत्तार साहब ने बताया कि आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 बाद नमाज़ जोहर इनको निंमबरी में ही किया जाएगा सुपुर्दे खाक, अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए ज़मील अता फरमाए आमीन
www.msctindia.com
#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
8010884848

No comments:
Post a Comment