यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Tuesday, December 5, 2023
उमराह की रौनक, जियारत का महीना और हज का सरूर, सब मिलेगा एक साथ, हमारी गाईडेंस और कंफर्ट के साथ . अब तैयार हो जाएं हज के लिए तमाम सुविधाओं के साथ।
पूरी दुनियां से लाखों मुसलमान भाई बहन हज का सफर करते हैं और इस सफर के लिए उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, गलत लोगों से जुड़ जाने की वजह से न तो आपका सफर मुकम्मल होता है और पैसों की भी बर्बादी होती है। सदाये मदीना टूर एंड ट्रेवल्स, हज उमराह जियारत का सफर करने वालो के लिए एक ऐसा मरकज है जहां आपकी सभी जरूरतों को हल किया जाता है। हम आपको सारे टैक्स अदा देते है जिससे सफर पर जाने के लिए आपको कानूनी रसीद मिल सके, आपका सफर महफूज हो. हमारे यहां पासपोर्ट ,वीजा, बिज़नेस वीजा और एयर टिकट की बुकिंग की जाती है। और तो और पासपोर्ट जमा करने के बाद वीजा कन्फर्म होने के बाद ही पैसा जमा करें.और ज्यादा जानकारी के लिए सदाए मदीना टूर एंड ट्रेवल्स, 810 Mannat House , गली नंबर -2, मरकज के सामने वाली गली मौहल्ला गुलशन नगर , शामली, उत्तर प्रदेश में विजिट करें या दिए गया नंबर 8010884848,9548635965 पर संपर्क करें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment