Sunday, December 3, 2023

मुज़फ्फरनगर शहर के मशहूर DELUXE और MECRO फैमिली में इकलौती बची बुजर्ग भी आज इस फानी दुनियां को अलविदा कह गई

मुल्तानी लोहार बिरादरी में उत्तर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर में Deluxe और MACRO इंडस्ट्रीज वालो को बिरादरी का कोई ऐसा शख्स नही होगा जो इनको ना जानता हो इस परिवार ने अपने कारोबार के साथ साथ बिरादरी में भी अपना नाम रोशन किया है। यह परिवार सादगी और जिंदा दिली के लिए मशहूर है। इनका व्यवहार हमेशा से ही हर किसी के लिए बेहद लचीला और सभी के लिए कोपरेटिव रहा है। मूल रूप से कस्बा चरथावल के रहने वाले इस परिवार में बड़े बुजुर्गों में मरहूम अब्दुल गफूर साहब की अहलिया हसीना बी को छोड़ कर सभी बड़े बूढ़े काफी समय पहले अल्लाह को प्यारे हो चुके है। आज बा तारीख 03 दिसंबर 2023 दिन इतवार को सुबह 7 बजे इस परिवार की इकलौती बची बुजुर्ग हसीना बी भी हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां को अलविदा कह गई । लगभग 93 साल की बुजुर्ग हसीना बी ने उम्र के आखिरी पड़ाव और बेहद कमजोरी की हालत में भी हमेशा रोजे और नमाज से दिली लगाव रखा फैमिली के लोग जब इनको बोलते कि अम्मा जी आप काफी कमजोर हो चली है इस रमजान में रोजे मत रखना तो वो अपनी फैमिली को समझाते हुए कहती कि बेटा अल्लाह को मुंह दिखाना है मैं पूरे रोजे रखूंगी बेहद नेक दिल और मेहमान नवाजी तो मानो इनकी आदत में शुमार था। पल भर में अजनबी को भी अपना बना लेने की कला तो इनको विरासत में मिली हुई थी । बुजुर्ग हसीना बी हर समय अपने घरेलू कामों में बिजी रहती आराम करना तो मानो उन्होनें कभी अपनी आदत मैं शुमार ही नही किया , हसीना बी के 3 बेटे मरहूम इरशाद अहमद ( मैक्रो  वाले) इरफ़ान अहमद, फुरकान अहमद के अलावा 4 बेटी पौते, पोतियां और नाते नातिन सहित खानदान, रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गई है। इनको आज बाद नमाज़ -ए- जोहर चरथावल कस्बे में गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक किया गया अल्लाह इनके घरवालों, अजीजो को सब्र ए जमील अता फरमाए और मरहूमा को जन्नत उल फिरदौश में आला मकाम अता फरमाए आमीन इनके जनाजे की नमाज में बिरादरी की सैकड़ों शख्सियतो ने शिरकत की हर किसी की जबान से यही कहते सुना गया कि इतनी नेक शख्सियत बहुत कम ही पैदा होती है।

#multanisamaj
8010884848

No comments:

Post a Comment