Saturday, December 11, 2021

दिल्ली की 2 विधानसभाओं पर पूर्व में हुई थी नियुक्ति 6 को इसी माह सौपी गई प्रभारी की बड़ी ज़िम्मेदारी


अब दिल्ली की 70 में से शेष कुल 63 विधानसभाओ पर शीघ्र नियुक्ति : मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा पर नियुक्त करेगी बिरादरी के विधानसभा चैयरमैन : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब मोहम्मद आलम साहब को ट्रस्ट के राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम  मुल्तानी जी व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल काज़ी जी ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश राज्यों का अतिरिक्त प्रभार देते हुए इन दोनों राज्यों के प्रभारी की भी कमान सौपते हुए

मोहम्मद आलम साहब को दिल्ली में सभी 70 विधानसभाओं पर बिरादरी के  विधानसभा चैयरमैन और उत्तरप्रदेश के हर जिलो पर जिला चैयरमैन बनाये जाने का दायित्व सौपा था । जिनमें से 7 विधानसभा करावल नगर,सीलमपुर,बाबरपुर, ओखला व सिविल लाइंस व वजीराबाद विधानसभा चैयरमैन पद की नियुक्तियां की जा चुकी है। इनमें जनाब फहीम मुल्तानी  ( सीलमपुर विधानसभा प्रभारी ) व अक़ील मिर्ज़ा जी को ( करावल नगर विधानसभा प्रभारी ) विधानसभा से प्रभारी बनाये गए थे। इनके बाद आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को जनाब इमरान मुल्तानी जी को सीनियर चैयरमेन बाबरपुर विधानसभा, जनाब अमीर अहमद जी को चैयरमेन बाबरपुर विधानसभा व मोहम्मद शफीक जी को चैयरमैन


ओखला विधानसभा और जनाब अनीस अहमद मुल्तानी जी चैयरमेन सिविल लाइंस विधानसभा , मोहम्मद राशिद जी की जिम्मेदारियां सौपी है। आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को मो0 साज़िद निवासी अफगान चौक , वजीराबाद, दिल्ली-84 को वजीराबाद विधानसभा प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। अब दिल्ली की बाकी 63 विधानसभाओं पर विधानसभा चैयरमेन की नियुक्तियां की जानी है। जिन विधानसभाओं पर नियुक्तियां होनी है उनके नाम :- नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, आदर्शनगर, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तानपुर, नांगलोई, मंगोलपुरी, रोहिणी, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वज़ीरपुर, मॉडल टॉउन, सदर बाजार,चाँदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, करोलबाग, पटेलनगर, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलकनगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मतीला, नजफगढ़, बिजवासन, पालम, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, न्यू दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर0के0पुरम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुग़लकाबाद, बदरपुर,त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विशवास नगर,

कृष्णानगर, गाँधी नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहताश नगर, सीलमपुर, घोंडा,गोकलपुर है। इन सभी विधानसभाओं पर बिरादरी के विधानसभा चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये आप ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब के मोबाइल न0:- 7503296786 , महासचिव फ़रीद अहमद जी के मोबाइल न0 :- 9810337271 व ट्रस्ट के दिल्ली प्रदेश के चैयरमेन हाजी सग़ीर हसन साहब के मोबाइल न0 :- 9210647786 पर कॉल करके जानकारी दे सकते है। इसके अलावा ट्रस्ट ने मोहम्मद आलम साहब को चूंकि उत्तरप्रदेश का भी प्रभारी नियुक्त किया है उत्तरप्रदेश के हर जिले पर जिला चैयरमेन की नियुक्तियों के लिये भी आप इनसे संपर्क करें , इनके अलावा आज ही मनोनीत  उत्तरप्रदेश के चैयरमेन ज़नाब हाजी इकरामुल्ला साहब के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी

कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी जी के मोबाइल न0 :- 9414111124 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट

www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। दिल्ली के सभी नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों को ट्रस्ट की और से जल्द से जल्द अपनी विधानसभा की कार्यकारिणी बनाकर

मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये सभी प्रभारियों को एक माह का समय दिया गया है। आप नवनियुक्त विधानसभा चैयरमैन मो0 साज़िद जी के मोबाइल न0- 9999638704 पर भी सीधे कॉल करके मुबारकबाद पेश कर सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment