अजमेर। राजस्थान
पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शोरग्रान मोहल्ला इमाम बारगाह रोड स्थित अंजुमन चिश्तिया शेखजादगान यादगार गेस्ट हाउस में रात 9.30 बजे शब बाद मामुल अस्ताना-ए-आलिया जश्न ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शोकत से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा ने बताया कि महफ़िल का आगाज़ हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज कारी हाजी रमजान नक्शबंदी करेंगे।
शिजराख्वानी हाजी खलील अहमद एंड पार्टी पेश करेगी। नात व मनकबत के नज़राने पेश किए जायँगे। जिसमें देश के मशहूर व मारूफ शोहरत याफता शायरों के साथ मकामी शोहरा व मासूम बच्चे भी अपने मूनफरीद अंदाज़ में अकीदत का नज़राना पेश करेंगे।
दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल महफिले समा (कव्वाली) में सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
हजरत मौलाना शमीम चिश्ती साबरी, कलियर शरीफ उत्तराखंड,
महबूब आलम कादरी, झारखंड,
मौलाना मुफ्ती कारी नुरुलहुदा, संत कबीर नगर खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश,
मौलाना मुकर्रम आलम अशरफी, भागलपुर,
मुफ्ती बशीरुल कादरी, अजमेर शरीफ
हाफिजकारी जाकिर हुसैन शम्सी ,अजमेर शरीफ
दानिश रजा, पाली राजस्थान
व अन्य वक्ता सिरते पाक पर खिताब फरमाएंगे। इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा।
शादियाने नोबत,शहनाई बजायी जायगी । बैंडवादक सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
हाजी खलील एन्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी। फातेहा के बाद मुल्क में अमन,चैन व खुशहाली आपसी भाईचारे व कौमी यज्ञजहती के लिए विशेष इज़तेमाई दुआ की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी धर्म-वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में लंगर (भंडारे) का एहतमाम (आयोजन) किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी करेंगे
No comments:
Post a Comment