बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हाजी इश्तियाक साहब , (झिंझाना वाले ) हाल निवासी सलेक विहार, शामली का 20 अक्टूबर 2022 की रात लगभग 1 बजे दिल्ली हॉस्पिटल में इंतकाल हो गया वो लगभग 74 साल के थे। हाजी इश्तियाक साहब को 20 अक्टूबर 2022 को कस्बा थानाभवन में सड़क पार करते समय कोई अंजान बाईक से भीडत हो गई जिसमें बाईक सवार को भी गंभीर चोटे आई आनन फानन में उनके रिश्तेदार उन्हें हॉस्पिटल ले गए तो थानाभवन के चिकित्सको ने उन्हे शामली और फिर दिल्ली रेफर कर दिया लेकिन उनकी बेहोशी नही टूटी तो घरवाले उनको कल दिल्ली ले गए जहां रात 1 बजे उनका इंतकाल हो गया इनकी नमाज़-ए-जनाजा जुमें की नमाज़ के फोरन बाद तैमूर शाह , मदरसे में होगी , अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाए और घर वालो को सब्र - ए - जमील अता फरमाए आमीन
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment