अजमेर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस की व्यवस्था में 500 वॉलिंटियर अपनी सेवाएं देंगे इसके लिए सूफी इंटरनेशनल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि रविवार को प्रातः 10:00 प्रारंभ होने वाले जुलूस में हजारों अकीदतमंद शामिल होंगे,
जुलूस में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए समाज के युवाओं को जोड़ा गया है,
जुलूस के दौरान यातायात, लंगर, पार्किग, तथा जुलूस मार्ग को सुचारू रखने के लिए वॉलिंटियर की टीमों का गठन किया गया है
इसके लिए लगभग 500 युवाओं ने व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है।
सभी वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे मोइनिया हॉल घसेटी बाजार मैं वितरित किए जाएंगे ।
साथ ही अलग-अलग दलों का गठन कर सबको जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
जुलूस में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी साथ ही ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखी जाएगी जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।
****इंसानियत का दें पैगाम****
इस मौके पर शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मोहम्मद साहब ने अपने जीवन काल में सभी को मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम दिया है
यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में सभी धर्मों के लोग उनकी शिक्षाओं की रोशनी में अपनी जिंदगी में उतार कर अपने देश और समाज का विकास कर रहे हैं
हमें भी यही अखलाक अपने जीवन में उतारना चाहिए और अपने पड़ोसियों का ख्याल रखते हुए उनके हर दुख दर्द में काम आना चाहिए
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जुलूस का आयोजन किया जा रहा है उसमें भी इंसानियत के पैगाम को आम किया जाएगा और सभी से मोहब्बत से पेश आने की शिक्षा दी जाएगी।
उन्होंने सभी से अपील की है कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत करें और मोहम्मद साहब की बताई हुई बातों पर अमल करते हुए एकता का परिचय दें ऐसी कोई बात ना की जाए जो इन्सानियत के विरूद्ध हो।
No comments:
Post a Comment