उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कस्बा छुटमलपुर से बिरादरी के लिए दुःख भरी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार आज दिन मंगल बा तारीख 24 दिसंबर 2024 को नई बस्ती निवासी हाजी इसरार साहब वल्द मरहूम जनाब हाजी जव्वार साहब ( भूलनी वालो ) का आज अल सुबह इंतेकाल हो गया यह लगभग 60 साल के थे । हाजी इसरार साहब को 3 - 4 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जिनका आज सुबह हॉस्पिटल में ही इंतेकाल हो गया है। हाजी इसरार साहब को छुटमलपुर लाया गया है और आज बाद नमाज मगरिब किया जाएगा सुपुर्दे खाक, हाजी इसरार साहब के इंतेकाल से पूरे छुटमलपुर की बिरादरी में ग़म का माहौल है। हाजी इसरार साहब अपने पीछे अपनी अहलिया सहित 5 भाई इंतजार, अफजाल, अशफाक, इमरान, अली बहादुर और एक लड़का ईनाम और दो लड़कियो सहित पौते पोतियां और नाते, नातिन छोड़कर इस दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए, अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला मकाम अता फरमाएं आमीन... सुम्मा आमीन
-----------------------------------------------------------------------
मरहूम हाजी इसरार साहब वल्द हाजी अब्दुल जव्वार (भूलनी वाले) छुटमलपुर् बहुत अच्छे अखलाक वाले इंसान थे ये मुल्तानी लोहार बिरादरी की तरक्की के लिए अच्छे काम करने के लिए बहुत कोशिश कर रहे थे अल्लाह ताला उनक्की मगफ़िरत् फरमाये जन्नतुल फिरदौस मे आला मकाम आता फरमाये घर परिवार वालो को सब्रे जमील अता फरमाये
मोहम्मद हनीफ मुल्तानी ( भगवानपुर, उत्तराखंड )की कलम से
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment