Monday, December 30, 2024

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

खबर इंतेकाल - मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के अलीहसन साहब वल्द जनाब मौजूद्दीन साहब माजरे वाले हाल बाशिंदा 20 फुटा रोड पठान कोट बड़ौत , जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का आज तारीख 31 दिसंबर 2024 दिन मंगल को लंबी बिमारी के चलते  सुबह 9 बजे दिल्ली के अस्पताल में इंतेकाल होने की खबर मिली है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी  इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । बड़ौत में मय्यत आने का अभी तक सही पता नहीं चला है । मय्यत आने पर बड़का रोड बड़ौत के कब्रिस्तान में जनाजे को दफ़नाया जायेगा । हमारी दुआ हे कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन ।
नोट 🚫 जनाजे की नमाज़ बाद असर फूंस वाली मस्जिद में होगी इंशा अल्लाह और सुपुर्दे खाक गोरे गरीबा क़ब्रिस्तान हीरोज स्कूल के सामने होगी
#multanisamaj 
8010884848


No comments:

Post a Comment