खबर इंतेकाल - कल बरोज इतवार बा तारीख 22-12-2024 को मगरिब की नमाज़ के वक्त मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के मिस्त्री हारून वल्द मिस्त्री यामीन ढिकाना वाले का इंतेकाल हो गया है । अल्लाह कि ऐसी ही मर्ज़ी थी। इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । आज दिन पीर बा तारीख 23-12-2024 को जुहर की नमाज़ के बाद बड़ौत के कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। अल्लाह तआला से दुआ है कि अल्लाह हारून साहब की मगफिरत फरमाएं और हारून वल्द यामीन को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं। आमीन सुम्मा आमीन ।
हारून साहब ढिकाना वाले के घर का पता है दिल्ली -सहारनपुर रोड पर स्थित बिजली घर के पास वाली गली चांद मस्जिद के पास बड़ौत जिला बागपत , दूसरा रास्ता है इदारा मदरसे के पीछे चांद मस्जिद के पास बड़ौत जिला बाग़पत। तीसरा रास्ता है बड़का रोड अलीहसन मुल्तानी वाली गली या अंजुमन के सामने वाली गली से होकर चांद मस्जिद के पास बड़ौत जिला बागपत उप्र चोथा सुलभ रास्ता है अमिनगर सराय मार्ग बाबा बारह हजारी पार के सामने हैमर कालोनी वाले रास्ते से होकर चांद मस्जिद के पास बड़ौत जिला बाग़पत उत्तर प्रदेश
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment