महताब आलम गंगोह सहारनपुर लियाकत पहलवान दूध वाले के यहां कोटला में मुल्तानी लुहार मिर्जा की एक मीटिंग हुई जिसमें बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने एक आवाज में कहा आने वाला साल 2025 बुराई पर अच्छाई का प्रतीक* *होना चाहिए जाता हुआ साल पर्व जो देश के कोने कोने में धूमधाम से मनाया जाता है और इस आने वाले नाए साल से हमें अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने और मोहम्मद साहब के आदर्श पर चलने की प्रेरणा मिलती है हम सभी को अच्छाई के मार्ग पर चलते हुए हर बुराई को खत्म* *करने के लिए मोहम्मद साहब के आदर्शो का पालन करना होगा यह बात उपनगर अध्यक्ष* *सदाकत मुल्तानी मिर्जा ने कही*
*उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अनेक सामाजिक बुराइयां समाज को अंदर ही अंदरखोखला कर रही हैं मौजूदा समय में दहेज फाजुल खर्ची सटटा अशिक्षा रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार नशा आदि के अलावा अनेक सामाजिक बुराइयां* *समाज पर हावी हो रही हैं इन बुराइयों का जड़ से खात्मा करना समय की जरूरत है हमारी बिरादरी आने वाले नए साल पर इन सभी *सामाजिक बुराइयों को खत्म* *करने का संकल्प लें क्योंकि वर्तमान समय में ऐसी सामाजिक बुराइयां बिरादरी की की उन्नति और खुशहाली में बहुत बड़ी बाधा के रूप में साबित हो रही हैं वही मोहम्मद शाहिद मुल्तानी सचिव ने कहा कि आज बिरादरी के हर आदमी को इन बुराइयों के खात्मे के प्रति खुद भी आगे आना होगा* *और दूसरों को भी इसके प्रति जागृत करना होगा बिरादरी के लोगों ने अपनी जिम्मेदारों की बातों को गौर से सुन उन पर चलने का यकीन दिलाया उसके बाद खजांची अकरम मुल्तानी लियाकत मुल्तानी सर परस्त मोहम्मद शमीम मुल्तानी सर परस्त ने बिरादरी के पद अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए जो पदाधिकारी नियुक्त किए गए वो इस प्रकार हैं मोहम्मद नसीम मुल्तानी मेंबर ताहिर मुल्तानी मेंबर शकील अहमद मुल्तानी मेंबर मोहम्मद इकबाल मुल्तानी मेंबर ये आरिफ अहमद मुल्तानी मेंबर मोहम्मद सलीम मुल्तानी मेंबर मोहम्मद दिलशाद मुल्तानी मेंबर मोहम्मद अजीम मुल्तानी मेंबर मोहम्मद शाहिद मुल्तानी सचिव मोहम्मद इरफान शरीफ मुल्तानी सचिव मोहम्मद मुंनसाद मुल्तानी महासचिव मोहम्मद लियाकत पहलवान मुल्तानी सर परस्त मोहम्मद शमीम मुल्तानी सर परस्त मोहम्मद सदाकत मुल्तानी उप नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम सद्दिक मुल्तानी खजांची मोहम्मद शराफत मुल्तानी खजांची मोहम्मद शाहिद मुल्तानी कानूनी सलाहकार मोहम्मद शहजाद मुल्तानी संगठन सचिव नगर अध्यक्ष के अलावा मीटिंग में बिरादरी के अच्छी तादाद में लोग मौजूद रहे! मुल्तानी समाज न्यूज गंगोह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार महताब आलम मुल्तानी की रिपोर्ट
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment