Saturday, March 16, 2024

बडौत शहर एवं बड़ौत देहात में मस्जिदों की लापरवाही और जिदबंदी के कारण रोज़ा इफ्तार के वक्त में कई-कई मिनट का फर्क होने के चलते पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस हल्के के किस रोजेदारों का रोज़ा सही से इफ्तार हो रहा है और किसका नहीं

उत्तर प्रदेश: बाग़पत जिले के बडौत शहर एवं बड़ौत देहात में मस्जिदों की लापरवाही और जिदबंदी के कारण रोज़ा इफ्तार के वक्त में कई-कई मिनट का फर्क होने के चलते पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस हल्के के किस रोजेदारों का रोज़ा सही से इफ्तार हो रहा है और किसका नहीं । मस्जिदों की लापरवाही से इफ्तार का वक्त सही नहीं होने के कारण इफ्तार के वक्त रोज़ेदारों का रोज़ा तुड़वाने का अमल हो रहा है ।  यही हाल सहरी के वक्त का भी है सहरी खत्म होने के ऐलान और अज़ान में भी कई-कई मिनट का फर्क हो रहा है । पता ही नहीं चल पा रहा है कि रोजेदार रोज़े से हैं या फाक़े से हैं । 32 हजार से ज्यादा मुसलमाननों की आबादी वाला ये शहर और लाखों मुसलमानों की आबादी वाला ये हल्का मस्जिदों की लापरवाही और जिदबंदी के कारण यहां के रोजेदारों के रोज़े का कोई ऐतबार नहीं है कि किस का रोज़ा सही मुकम्मल हो रहा है हो रहा है या नहीं । ये सब मस्जिदों की तरफ से लापरवाही और जिदबंदी ही है जो सहरी कम और रोज़ा इफ्तार का एक वक्त मुकर्रर नहीं किया जा रहा है । और इसके चलते रोज़ेदारों के रोज़े खराब करायें जा रहे हैं । अलीहसन मुल्तानी 9917866561,9565158666, 9027004684, 8307308750 बडका मार्ग बडौत ।
#multanisamaj
8010884848

No comments:

Post a Comment