उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद शहर के मोहल्ला निवासी निकट सराय पीर जादगान अमीर अहमद वल्द मरहूम मो0 अफजल उम्र 22 - 23 साल ,पंजाब में किसी हवाई अड्डे पर किसी कंपनी के जरिए लोहे का काम कर रहे थे । अभी दो दिन पहले साईट पर ही काम करते हुए इलैक्ट्रिक बोर्ड में अचानक आग लग जाने की वजह से यह आग की चपेट में आ गए और इनके दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए, कंपनी ने इनको कुछ दिन आराम करके अपना ईलाज कराने के लिए छुट्टी दे दी तो यह सरसावा अपनी बहन के यहां रहकर अपना ईलाज करा रहे थे ।
आज बरोज पीर शाम, बा तारीख़ 11 मार्च 2024 को इनका सरसावा में ही इंतेकाल हो गया है। घर वाले इनकी बॉडी लेकर अभी कुछ देर पहले देवबंद पहुंच गए है। इनको कल बा तारीख़ 12 मार्च 2024 को सुबह लगभग 11 बजे किया जायगा सुपुर्दे खाक इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस बच्चें के मामा और मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के देवबंद शहर सदर जनाब सलीम शहजाद साहब के मोबाईल नंबर - 9761944551 पर कॉल करके मालूमात कर सकते है। जवान बच्चें की अचानक हुई मौत से घर और बिरादरी में मातम का माहौल बना हुआ है। अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदोश में आला मकाम अता फरमाए और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
#multanisamaj #मुल्तानीसमाज
8010884848
No comments:
Post a Comment