मिली जानकारी के मुताबिक कल बा तारीख 7 मार्च दिन जुमेरात के रात लगभग 10 बजे आशिया बी ने भी इस फानी दुनिया को अलविदा कहा ये लगभग 80 साल की थी । उत्तर प्रदेश के जिला शामली के क़स्बा झिंझाना के मौहल्ला शाहमुबारिक के रहने वाले मरहूम शकूर सहाब ( बढ़ई ) का कुछ साल पहले इंतकाल हो चुका है यह उनकी अहलिया थी । आशिया बी अपने पीछे 2 लड़के और 5 लड़कियों सहित पौते पोतियां और नवासे नवासियों सहित खानदान, रिश्तेदारों और कुनबे सहित अजीजों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनियां से रुखसत हो गई। अल्लाह मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदोश में आला मकाम अता फरमाए, और सबको सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
नोट 🚫 बाद नमाज़ जुमा,इनको इमामसहाब वाले कब्रिस्तान में आज बा तारीख 08 मार्च 2024 को किया जाएगा सुपुर्दे खाक
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment