उत्तर प्रदेश के शामली शहर के मौहल्ला कलंदर शाह के मरहूम हनीफ साहब के बेटे शमशाद अहमद का आज बा तारीख 6 मार्च दिन बुद्ध को सुबह लगभग 6 बजे इंतेकाल हो गया ये 50 साल के थे । शमशाद साहब पिछले 2 साल से हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे । जिसके चलते इनको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । शमशाद साहब के इंतेकाल की खबर सुनकर बिरादरी में शोक की लहर दौड़ पड़ी, मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया, 3 बेटे और 2 बेटियों सहित दो भाई मो0 रहीस, मो0 मेहताब आलम सहित पूरे खानदान, रिश्तेदारों और अजीजों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां को अलविदा कह गए, अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
नोट 🚫 मैय्यत को आज बा तारीख़ 6 मार्च दिन बुद्ध को बाद नमाज़ असर किया जायगा सुपुर्दे खाक !!
@multanisamaj
No comments:
Post a Comment