Saturday, May 18, 2024

मरयम मुल्तानी वल्द इरशाद आलम मुल्तानी ने अपने 96.4% अंक लाकर अपना कॉलेज टॉप करके बिरादरी का नाम ऊंचा किया है।

ऐसी होनहार बच्चियों जो स्कूल, कॉलेज टॉप करके बिरादरी का देश में नाम ऊंचा कर रही है। ऐसे बच्चे, बच्चियों पर हमें फख्र है। इंशाअल्लाह जल्द ही इन सबको मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की और से शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान "मुल्तानी गौरव अवॉर्ड" देकर सम्मानित किया जाएगा MSCT बिजनौर, उत्तर प्रदेश की निवासी मरयम के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। #multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment