बहुत ही गमजदा होकर लिखना पड़ रहा कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर शहर के पीर वाली गली मौहल्ला लड्ढा निवासी अय्यूब वल्द मरहूम जनाब जमालुद्दीन सहाब (मनक पुट्ठी वाले ) का आज बा तारीख 14 मई 2024 बरोज मंगल को अभी कुछ देर पहले इंतेकाल हो गया, बताया जा रहा है कि आज शाम लगभग 5 बजे अचानक तबियत खराब होने पर इनको परिवार वाले हॉस्पिटल ले गए जहां पर इन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया और हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से विदा हो गए , अय्यूब साहब की अहलिया का पहले ही इंतेकाल हो चुका है। इनके दो बेटे मो0 इरफ़ान और एक लड़की शहनाज़ है। अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन, मय्यत को कल बा तारीख़ 15 मई 2024 दिन बुध को सुबह 10 बजे किया जायगा सुपुर्दे खाक, ज्यादा मालूमात के लिए इनके भाई आमिर सहाब के मोबाईल नंबर 7017858479 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। #multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment