फलावदा। क़स्बा निवासी समाज-सेवा क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले मिर्ज़ा नायाबुद्दीन के पुत्र मिर्ज़ा यासिर नायाब ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद - सीबीएसई परीक्षाफल-2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। मवाना शुगर फैक्ट्री स्थित श्रीराम स्कूल के छात्र यासिर ने अंग्रेज़ी में 94% विज्ञान में 95%, गणित में 96% और कम्प्यूटर में 97% और सामाजिक विज्ञान में 98% अंक हासिल किये। उनकी सफलता पर उनके दादा मिर्ज़ा हसीमुद्दीन हमदम फलावदवी, जो एक सामाजिक- कार्यकर्ता और प्रसिद्ध शायर भी हैं ,पोते की कामयाबी पर बेहद खुश हैं । जिनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नोट:- आप भी अपने बच्चों के फ़ोटो और परीक्षाफल हमारे न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित कराना चाहते हैं तो नीचे लिखें नंबर पर व्हाट्सऐप पर भेजें #multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment