Friday, May 31, 2024

बड़े दुःख के साथ इतेला दी जाती है की नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर के (मरहूम) मिस्त्री नौशाद के बेटे समीर का आज सड़क दुर्घटना में इंतेकाल हो गया है! अल्लाह भाई की मगफिरत फरमाए आमीन!

सहारनपुर :क़स्बा गागलहेड़ी के मुजफ्फरनगर हाइवे पर पायल स्कूल के पास समीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दीं और फरार हो गया - हादसे में समीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाईक पर पीछे बैठी उसकी बीवी और साला गंभीर रूप से घायल हो गए  - मौके पर पहुंचे नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर से चेयरमेन शमा फैजान के प्रतिनिधि नवाब (मोनू) मिर्जा,फतेहपुर पंचायत के जिम्मेदार साथियों ने गागलहेड़ी राहगीरो की मदद से घायलों को उपचार के लिए हरोड़ा सीएचसी भिजवाया - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है!!||
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment