आपकी जी तोड़ मेहनत और लग्न से ठेकेदार साहब अपने घर अपनो के बीच पहुंचे, फैमिली में खुशी का माहौल, आपको याद दिला दें कि दो दिन पहले हमनें मुल्तानी समाज न्यूज पोर्टल के जरिए काशीपुर, जिला उद्ममसिंह नगर , उत्तराखंड निवासी मकसूद ठेकेदार साहब की फोटो सहित गुमशुदा होने का मैसेज वायरल करके आप सब हाजरात से इस खबर को खूब वायरल करने गुजारिश की थी
आप सबको बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि कल बा तारीख 16 मई 2024 दिन जुमेरात की सुबह 9 बजे घर से लापता हुए मकसूद सहाब आज बा तारीख़ 18 मई 2024 दिन शनिचर को सकुशल मिल गए है।
बिरादरी में सब एक दूसरे से सीधे या इन डायरेक्ट एक दूसरे से जुड़े हुए है और हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार भी रहते है।
हिंदुस्तान की सरजमीं हमेशा से ही धार्मिक रही है यहां कोई किसी भी मज़हब से ताल्लुक क्यों ना रखता हो जब आस पड़ोस में बिरादरी में या किसी भी समाज में किसी पर भी कोई मुसीबत आन पड़ती है
तो सभी मज़हब के लोग उनकी मदद को दौड़ पड़ते है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यदि इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित होता है। सोशल मीडिया पर हम ना जाने कितने गुमशुदा लोगों की फोटो को ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर शेयर करते है। लेकिन उस परिवार की एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी यह भी बन जाती है कि जब गुमशुदा व्यक्ति घर वापस आ जाए तो उनके वापस आने की सूचना भी सोशल मीडिया पर सांझा करें, क्योंकि हमारे सोशल मीडिया वॉलिंटियर जिन्होंने उनकी गुमशुदगी की पोस्ट को दिल से शेयर की थी उस व्यक्ति के मिलने की उतनी ही खुशी उन वॉलियंटर्स को भी होती है जितनी खुशी गुमशुदा व्यक्ति की फैमिली को, मकसूद सहाब की पुनः घर वापसी की आप सबको दिल से मुबारक
ठेकेदार साहब की फैमिली को मुल्तानी समाज न्यूज की और से सुझाव है कि मकसूद साहब का एक आई कार्ड ( स्कूल के बच्चों जैसा ) बनवाकर इनके गले में पहना दें, ताकि भविष्य में इस तरह की अनहोनी होने पर जिनको भी यह मिलें आई कार्ड पर लिखें मोबाईल नंबर या पते पर पहुंचा सके।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment