Monday, September 28, 2020

अजमेर :अफ़वाहों पर लगा अंकुश नहीं लगेगा लॉकडाउन


 

अजमेर: राजस्थान 28/9/2020

 अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शहर में चल रही अफवाह पर अंकुश लगाते हुए लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना ही फिलहाल सभी के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन लगाने के चलते अफरा-तफरी का माहौल बनता है.


ऐसे में खतरा और बढ़ने का अंदेशा है, जिसके चलते फिलहाल ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए. इसके साथ ही अजमेर जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है और इसमें आम जनता की भागीदारी जरूरी है. तीन चीजें सभी को फॉलो करनी होगी. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग. 



इन सभी व्यवस्थाओं से ही कोविड-19 को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल लॉकडाउन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी, लेकिन धारा 144 और कोविड-19 की पालना सख़्ती से की जाएगी. लॉक डाउन के कारण बाजारों व अन्य स्थानों पर व्यवस्थाएं खराब  हो सकती है. ऐसे में आम जनता को कोविड-19 की गाइडलाइन पालना करनी होगी.

No comments:

Post a Comment