Wednesday, September 9, 2020

पैदायशी इंजीनियरो की संस्था मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था अति आधुनिक माध्यमों का इस्तेमाल करके बिरादरी की देश की पहली " डिजिटल डारेक्टरी " की लॉन्चिंग में जुटी

 


पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम लौहार, बढई, मुगल मिर्ज़ा व मुलतानी बिरादरी की देश की सबसे बड़ी संस्था " मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 )" द्वारा लॉक डाउन की अवधि में अपनी बिरादरी को सभी डिजिटल सेवाएं प्रदान कराने वाली मुस्लिम लौहार, बढई बिरादरी की 

अग्रणी संस्थाओ में स्थान प्राप्त किया है। संस्था द्वारा जहां बिरादरी के शादी लायक लड़के लड़कियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से



 रिश्तों को सरल बनाया गया है। वही प्रतिभाशाली शख्शियतों को रास्ट्रीय व गौरव अवार्ड व सम्मान - पत्र देने की शुरुआत भी इसी संस्था द्वारा की गई यह आवर्ड उन शख्सियतो को दिये जा रहे है।   जिन्होंने बिरादरी का मान -सम्मान समाज सहित जिले व प्रदेश सहित देश -विदेश में नाम 

रोशन किया हो । इसके अलावा संस्था द्वारा पूरे भारत में बिरादरी का सर्वे भी ऑनलाइन शुरू करके एक अनोखी पहल की गई है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था द्वारा लगभग 1200 कोरोना योद्धाओ को सम्मान-पत्र बांटे व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त 

करने वाले लगभग 400 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए । ये सब सम्मान सोशल साइट्स व भारतीय पंजीकृत डाक के माध्यम के माध्यम से घर -घर पहुँचाने का कार्य किया गया । ट्रस्ट के चैयरमेन मुलतानी 

ज़मीर आलम ने बताया ने बताया कि देश में मुस्लिम लौहार, बढईयो की बिरादरी की आजादी से लेकर आज तक किसी भी तंजीम द्वारा डिजिटल इंडिया की और कदम नही बढ़ाया , इसलिये मुस्लिम लौहार, बिरादरी की

कोई भी संस्था डिजिटल नही हो पायी , जबकि मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) अति आधुनिक माध्यमों का इस्तेमाल करके बिरादरी की देश की पहली " डिजिटल डायरेक्टरी " की लांचिंग की तैयारी में जुटी हुई है। अति आधुनिक तकनीकों से तैयार हो रही " डिजिटल डायरेक्टरी " की शुरुवात दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद , फ़रीदाबाद व गुरुग्राम की बिरादरी की जानकारी से होगी। ट्रस्ट के चैयरमेन मुलतानी ज़मीर 

आलम ने ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पद पर हाजी मो0 इकबाल काज़ी ( राजस्थान ) सहित 8 राज्यों में मुस्लिम लौहार, बढई बिरादरी के अध्यक्षों का चुनाव भी वर्चुअल मीटिंग करके मनोनीत किये है। जिनमें दिल्ली से हाजी सग़ीर हसन मुलतानी, उत्तर-प्रदेश से अली हसन मुलतानी, उत्तराखंड से मो0
इरफान मुलतानी, हरियाणा से महबूब खान मुलतानी, पंजाब से मो0 अंसार अहमद मुलतानी, राजस्थान से मो0 रफ़ीक मुलतानी व 


मध्य-प्रदेश से सत्तार बोस मुलतानी, एवं गुजरात से मो0 असलम मुलतानी, को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौपी है।संस्था द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व आपसी सौहार्द बनाये रखने के साथ-साथ संस्था द्वारा सम्पूर्ण भारत में बिरादरी में " एकजुटता बढ़ाओ अभियान " की शुरुआत भी की है।

No comments:

Post a Comment