अजमेर, राजस्थान
हाडा रानी के ऑफिस में समारोह आयोजित हुआ जिसमें
एडिशनल एसपी के पद पर रहे मदन दान सिंह चारण जी ने
पुलिस सेवा से विदाई ली,
मदन दान सिंह चारण जी ने अपने अखलाक से बहुत अच्छा
वक्त गुजारा और आपने पुलिस की शान बढ़ाई और अपने
कार्यकाल को खूबसूरत जिम्मेदारी से निभाया,आप ने पुलिस
की जिम्मेदारी को मुकम्मल करके बड़ी शान के साथ पुलिस
सेवा से विदाई ली, ज्ञात हो कि मदन दान सिंह चारण दरगाह
थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं!
इस मौके पर दरगाह हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के
ख़ादिम अंजुमन मेंबर सैय्यद मुनव्व्वर चिश्ती ने विदाई समारोह
मैं दस्तारबंदी की व खादिम अहमद पीर साहब ने शॉल उढ़ाया
व खालिद खान समाजसेवी ने हार पहनाकर स्वागत किया,
इस अवसर पर डीआईजी प्रदीप मोहन जी एवं जय सिंह राठौर
जी सुरेंद्र सिंह भाटी जी एवं हर्षित जी ने भी शिरकत की,
 




 
No comments:
Post a Comment