ग्राम अबदारनगर, थाना झिंझाना तहसील ऊन जिला शामली, उत्तर प्रदेश भारत के रहने वाले मरहूम अब्दुल हमीद साहब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बटवारा होने से पहले से ही पाकिस्तान के लाहौर शहर में साईकिल बनाने का काम करते थे । बटवारे के बाद यह भारत में अपनी पैतृक संपत्ति छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए लाहौर चले गए । जब तक हिंदुस्तान पाकिस्तान आना जाना आसान रहा तब जब इनका मन होता तो यह अपने परिवार से मिलने जुलने अक्सर हिंदुस्तान आते और अपनो से मिलजुलकर वापस लौट जाते । मरहूम अब्दुल हमीद साहब का लगभग 15 साल पहले इंतेकाल हो चुका है। वो अपने पीछे अपनी बीवी सुगरा बी और 4 लड़के और एक लड़की छोड़ गए थे , इनके एक लड़के का भी कुछ साल पहले इंतकाल हो गया कल बा तारीख़ 3 मार्च की रात लगभग 2 बजे मरहूम अब्दुल हमीद साहब की अहलिया सुगरा बी का भी इंतेकाल हो गया वो काफी दिनों से बीमार थी। सुगरा बी की ससुराल अबदारनगर और मायका कैराना का था । इनको आज बाद नमाज जोहर सुपुर्दे खाक किया जाएगा । अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फिरदोश में आला मकाम अता फरमाएं आमीन
#Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment