Thursday, March 10, 2022

10 दिनोँ से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रही शाहजहां बी ने आखिर आज दम तोड़ दिया


खैराद मशीन के सचमुच पैदायशी इंजीनियर रहे शमीम अहमद ( मोहनपुर वाले ) हाल निवासी निकट राणा पैलेस, आजाद चौक, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश की अहलिया शाहजहां बी उम्र लगभग 68 साल अभी  10-12 दिन पूर्व चुनैटी से सहारनपुर जाते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक से सिर के बल सड़क पर गिर गयी जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी परिजनों ने उसी समय उनको सहारनपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेडिग्राम में भर्ती कराया था जहां वो उसी दिन से गहन चिकित्सा कक्ष में एडमिट थी दुर्घटना के बाद से उन्होंने एक बार भी आँखे तक नही खोली थी। आज दिनांक 10/03/2022 को रात 10 बजे के आसपास उनका इंतेकाल हो गया इनके शौहर शमीम अहमद का भी कुछ साल पहले इंतेकाल हो चुका है। मरहूम शमीम अहमद ने बिरादरी में पैदायशी इंजीनियर वाले इतने गुण थे कि उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है। मरहूमा अपने पीछे दो बेटे अमीर आलम व महरोज़ आलम सहित पौते पोतियों को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गयी है। अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाये मय्यत को कल दिनांक 11/03/2022 को सुपुर्दे खाक़ किया जायेगा । उनकी नमाजे जनाजा राणा पैलेस के सामने मदरसा में  एक बजे जुमा की नमाज में होगी। इंशाअल्लाह।

     @Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment