मुल्तानी लौहार बिरादरी के अफज़ल अली वल्द हक़ीम लियाक़त अली निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर, रुड़की जिला हरिद्वार ,उत्तराखंड ने चैयरमैन भारतीय रेलवे,भारत सरकार, नई दिल्ली, जिला अधिकारी हरिद्वार, एसएसपी रेलवे दानापुर,बिहार व थानाध्यक्ष कोतवाली गंगनहर, रूड़की सहित गृहमंत्री भारत सरकार को लिखें प्रार्थना पत्र में गुहार लगाते हुए बताया कि मेरा भाई फैसल अपने ही गाँव के शफीक के साथ शफीक की रिश्तेदारी में बरहड़ जिला अररियाँ , बिहार गया हुआ था। और दिनांक 17 मार्च 2022 की रात करीब 9 बज़े रेलगाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोकि जगूड़ी , बिहार से आनन्द विहार, दिल्ली के लिये आ रही थी । उसमें फोरबेजगंज से ग़ाज़ियाबाद के लिये नियमानुसार आरक्षण कराकर स्लीपर कोच में सीट न0 50 पर बैठकर आ रहा था।
अफजल का कहना है कि उसने अपने मोबाइल न0- 6397460068 से कल दिनांक 18 मार्च 2022 को सुबह तकरीबन 10 बज़े बात की तो मेरे भाई फैसल ने बताया कि मैं इस समय दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0-2 पर हूँ और मुझे यहाँ कि पुलिस ने बिना किसी वजह के उतार लिया है। जबकि पुलिस को मैंने अपने बारे में पूरी जानकारी व आईडी भी दिखा दी है। अफजल का कहना है कि इसके बाद से मेरे भाई फैसल का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और न ही मेरे भाई फैसल का कोई सुराग मिल रहा है।
अफज़ल ने रोते हुए बताया कि हमनें दानापुर रेलवे पुलिस बल के हेल्पलाइन न0-09431822129 पर भी बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति हमारी कस्टड़ी में या जानकारी में नही है। अफजल का आरोप है कि दानापुर पुलिस मेरे भाई फैसल को किसी झूठे मामले में ना फंसा दे इसलिये हमे सही सूचना नही दे रही अफजल को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है कि मेरे भाई फैसल किसी अज्ञात व्यक्तियों के गिरोह के हत्थे न चढ़ गया हो। अफजल ने अपने प्रार्थना पत्र में आला अधिकारियों से मांग कि है कि
पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्यालय दानापुर डिवीजन मैनेजर अथवा रेलवे पुलिस बल से और गाड़ी में मौजूद टिकट चेकर से मेरे भाई फैसल की जानकारी हासिल कर हम दुःखी परिजनों को अवगत कराएं । अफज़ल ने
आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि खबर में लगी मेरे भाई की तस्वीर पर नज़र रखें इनके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर आप हाजी दानिश उमर के मो0 न0- 9267594171 और डॉ0 अफजल के
मो0 न0- 6397460068 पर सूचित करें। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट हर उन आम और खास से जिनकी दानापुर शहर व रेलवे में अच्छी पकड़ है अपने अपने स्तर से इस शख्स के बारे में जानकारी हासिल कराने में पीड़ित परिवार की मदद ज़रूर करें।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment