Thursday, March 24, 2022

इंदौर, रॉयल सोसायटी की जानिब से होगा दूसरा अज़ीमुश्शान इज्तेमाई सम्मलेन....

 


🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

 इत्तिला बराए इज्तिमाई शादी 

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मोहतरम हजरात

     निहायत ही खुशी का पेगाम हे कि सरजमीनें इंदौर मे रॉयल सोसायटी के जानिब दूसरा अजीमुश्शान शरइ सुन्नी इज्तिमाई निकाह मुनक्किद किया जा रहा है, 

ये प्रोग्राम आप सब की मेहनत का सबब होता है, इंशा अल्लाह हर साल होता रहेगा, यह एक ऐसा कारें खेर हे कि जो दुनिया व आखिरत मे कामयाबी का सबब हे,  

⭐🌟💫🌟⭐✨⭐🌟

लिहाजा इसी ताल्लुक से मेरे आका ने फरमाया हे कि जिनके पास तीन बेटियाँ है और वो उन्हें अच्छी तालीम और अच्छी तरबियत देकर उनका निकाह करा दे तो वो जन्नती हे (अल अदबूल मुफरद) 

💕💕💕💕💕💕💕

हदीसे पाक कि रूह से हमे चाहिए कि हम अपने अतराफ मे उन बच्चियों को तलाश करे जो शादी के लायक हो गई है, और उनके लिए बेहतर रिश्ता तलाश कर उनके निकाह को आसान बनाए और सवाब के मुस्तहिक बने,

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निकाह बतारीख 13 नवंबर 2022 बरोज इतवार असर मगरिब के दरमियान होगा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

इसमे शामिल होने वाले दूल्हा से 3100 दुल्हन से  5100 रुपए लिए जाएंगे 

💐💐💐💐💐💐💐💐

लिहाजा आपसे गुजारिश  है कि इस कारें खेर मे" बज्मे रॉयल सोसायटी इंदौर" का साथ देकर उनका हौसला बढ़ाए और सवाबे दारेन हासिल करे, शुक्रिया

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

      राबता कायम करे

हाजी अब्दुल गफूर साहब

9425054416

हाजी मोहम्मद हुसेन साहब

9301506948

अब्दुल जब्बार

8770852116

हाजी साबिर हुसेन साहब टेन्कर वाले

9301363610

हाजी मुबारिक हुसेन साहब

9301520286


🌹मिन जानिब 🌹

🌴रॉयल सोसायटी इंदौर एमपी 🌴

💐नंदन वन कॉलोनी इंदौर 💐

No comments:

Post a Comment