
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Wednesday, March 2, 2022
देहरादून डोईवाला में महमूद साहब (मुदा) के बेटे एहसान का इंतेक़ाल
मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व रिज़वान व एहसान दोनोँ सगे भाइयों का भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें इनको गहरी चोटे आ गयी थी । जिनमें आज बा तारिख़ 03 मार्च 2022 को सुबह एहसान का इंतेकाल हो गया है। मय्यत को बाद नमाज़ असर के बाद सुपुर्दे-खाक़ किया जायेगा, जो उनके एहले करीबी रिश्तेदार वो वक़्त पर पहुँच जाये, अहले बिरादरी से मरहूम की मगफिरत और उनकी बख़्सिस के दुआओं की दरख्वास्त, इनके घरवालों और छोटे बच्चें को अल्लाह सब्र-ए जमील अता करे इस घर के लिये व बिरादरी के लिये बड़े दुख की घड़ी है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment