बीगोद, (राजस्थान) 6/3/2022
सोसायटी के सदर साहब असफाक मौलाना ने बताया कि मानव सेवा हेतु सबसे बड़ा दान का कार्य रक्तदान है इसलिए लोगो को बढ़ चढ़ कर रक्तदान के शिविर में भाग लेना चाहिए । महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा शिविर में ब्लड एकत्रित किया गया । नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सोसायटी को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया।
शिविर में राजस्थान मुस्लिम यूथ के संस्थापक सदस्य गफ्फार मुल्तानी ,इकबाल भाई , अनवर शाह , युनुस लोहार , युसूफ सुलतान , अय्यूब उवेसी, युनुस आजाद,सोहेल लजवान , वसीम माही , मुशरफ चौहान , वसीम राज , फिरोज खलीफा , इरफान लाहौरी, इरफान टोकड़ , शानू शहरी , सद्दीक लोहार ,सिकंदर लोहार , रमन पहाड़िया, रवि खटीक, हरिलाल कुमावत, सहित सोसायटी के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।
रक्तदान केम्प में SDPI के प्रदेश सचिव रज्जाक अंसारी, जिला जिलाध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव इक़बाल मंसूरी, उपाध्यक्ष सम्पत खोईवाल,sdpi के पार्षद हाजी सलीम अंसारी, सांगानेर अंजुमन सदर व sdpi विधनसभा केंडिडेट अब्दुल सलाम अंसारी,जिला सचिव शिबू खान, इमरान देशवाली व sdpi जिला कार्यकारणी ने पहुच कर रक्तवीरो का हौसला बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment