Thursday, March 3, 2022

यूक्रेन से निकलकर वाया रोमानिया बॉर्डर होते हुए अपनी सरजमीं हिन्द पहुंचे मुज़फ्फरनगर योगेन्द्रपुरी निवासी अब्दुस समद ने दर्द भरी दास्तां बयान की.


अब्दुस समद मंगलवार की दोपहर ही भारत पहुंचे है. अभी उन्हे दिल्ली की UP भवन में रखा गया है. देर रात उनके मुज़फ्फरनगर पहुँचने की उम्मीद है. अब्दुस समद ने फ़ोन पर बताया कि वह यूक्रेन से बस और कैब का सहारा लेकर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे थे. रात भर माइनस डिग्री तापमान में रात गुजारी. किसी ने यहाँ कोई मदद नहीं की. सभी साथियों ने खुद ही बस का किराया दिया और अपने खर्च पर बॉर्डर आये. उन्होंने बताया कि रात में भारतीय विमान से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मुंबई विमान उतरा और अब दिल्ली आये है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी का अभियान तेजी से चल रहा है। भारतीय दूतावास की मदद से यूक्रेन में रहने वाले लोगों को वापस लाया जा रहा है। यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है। अभी भी सैकड़ों की तादाद में भारतीय छात्र फंसे हैं। अभी भी इसके लिए विमान कंपनियां उड़ानें संचालित कर रहीं हैं। मंगलवार की सुबह को यूक्रेन में फंसे कई छात्र एक बस ओर कुछ कैब के जरिये रोमानिया पहुंच गए। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय में तैनात तहसीन अली के बेटे अब्दुस समद MBBS के स्टूडेंट है. उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन जंग के सब कुछ बर्बाद हो गया, चारों तरफ ख़ौफ़नाक मंज़र है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment