यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Tuesday, December 22, 2020
मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली चैयरमेन हाजी सगीर साहब की सास अम्मी का आज तड़के शामली में इंतेक़ाल हो गया है।
बहुत ही गमज़दा होकर लिखना पड़ रहा है। कि आज बा तारीख 23/12/2020 को मरहूम हाजी असगर साहब की अहलिया हज्जन शकीला बेगम निवासी मोहल्ला नानुपुरा , दिल्ली रोड, शामली का आज तडक़े शामली के हॉस्पिटल में इंतेक़ाल हो गया वो कई दिनों से वेलन्टिनेंटर पर थी। हज्जन अपने पीछे 5 लड़के ज़नाब अख्तर अली, मो0 अय्यूब, महबूब अली, महफूज अली व मो0 याकूब सहित 4 लड़कियां नूरजहाँ w/o हाजी सगीर अहमद दिल्ली, शाहजहां w/o सलीम अहमद , गढ़ी पुख्ता, कंवल जहाँ w/o नसीम अहमद , गढ़ी पुख्ता सहित पौते-पोतियों को रोता बिलखता छोड़कर इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी मय्यत को नमाज़-ए-जोहर में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment