मोहतरम जनाब अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातोहू.................... बारगाह ए रब्बुल इज्जत में शुकराने के हजारों सुजूद और उसके महबूब सरवरे कोनेन सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम पर लाखों दरूद व सलाम के आज हमारे घर पर उरूसे बहार आई है, पयामे मुसर्रत लाई है
अल्हम्दुलिल्लाह ,
हमारे भाई जनाब अब्दुल अली साहब की दुख़तरे नेक अख्तर सल्लमहा को रिश्तऐ अज़दवाज में मुंसलिक कर रहे हैं जिसमें आपकी शमूलियत बहुत जरूरी है-
ख़ुश्बुए चमन "ख़ुशनुदा नूर "सल्लमहा
(लख्ते जिगर अब्दुल अली साहब पंवार)
हमराह
ज़ीनते बज़्मे निशात" अबदुत्तव्वाब "सल्लमहू
(नूरे नज़र हाजी अब्दुल वहाब साहब क़ाज़ी ,बांक वाले,इंदौर )
प्रोग्राम इंशाल्लाह :
हार फूल :26दिसम्बर 2020 मुताबिक़ 10 जमादिउल अव्वल 1442हिजरी बरोज़ सनीचर बवक़्त उरूज आफ़ताब
निकाह व एहतेमाम तआम
27दिसम्बर 2020 मुताबिक़ 11जमादिउल अव्वल 1442 हिजरी बरोज़ इतवार बवक़्त उरूज आफताब بسم اللہ الرحمٰن الرحیم
الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ
*ज़रूरी इत्तेला़ बराए बज्मे निकाह*
*एहले मुल्तानी लोहार बिरादरान,
अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहु
बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर कि जाती है कि मेरे भतीजे मोहम्मद रफीक खैरादी के साहबजादे मोहम्मद आरिफ का निकाह जनाब अब्दुल रहमान खैरादी की साहबजादी हबीबा नुर के साथ तारीख 13 मार्च सनीचर 2021को तय पाया है*
।। इंशाअल्लाह ।।
औऱ सुन्नते वलीमा तारीख 15 मार्च 2021 सोमवार शाम को रखा गया हैं
आपसे इल्तेमास है तकरीब मे तशरीफ लाकर दूल्हा दुल्हन को अपनी नेकदुआओ से नवाजे।
मिनजानिब
हाजी मोहम्मद उमर खैरादी
मोहम्मद इब्राहिम खैरादी
मोहम्मद यूनुस खैरादी
मोहम्मद हुसैन खैरादी
मोहम्मद हनीफ खैरादी
मोहम्मद इब्राहिम खैरादी
अब्दुल रहमान खैरादी
व अहले खैरादी खानदान
लोहार कोलोनी आयड उदयपुर
मोबाइल 9414233950
9414290198
अज़ राहे करम सुन्नते नबवी सल्लल लाहो अलैहि व सल्लम की तकमील के जनाब मआ एहलो अयाल ग़रीब खाने पर तनावुल फरमाकर मुसर्रत व सद इफ़्तेख़ार बख्शें व अज़ीज़ा को नेक दुआओं के साथ रुख़सत करें ,
पता =अब्दुल अली ,निज़द दरगाह पोस्ट ऑफिस लाखन कोठरी कमानी गेट दरगाह शरीफ अजमेर (राजस्थान )
9828042722,9828316316,8949495633,
9772000720,9828283305,9667380015,
No comments:
Post a Comment