Sunday, January 17, 2021

केसर साहब चांदबाग( वालो ) की वालिदा का इंतेकाल


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि आज बा तारिख़ 17 जनवरी 2021 बरोज इतवार को  ज़नाब केसर साहब चांदबाग ( दिल्ली ) वालों की वालिदा शफीकन बी का 75 साल की उम्र में आज   दिन के लगभग 12 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया। मूल रूप से कस्बा जलालाबाद के रहने वाले केसर साहब का परिवार मोहल्ला नो कुआं ( शामली ) आ गए था । 

मरहुमा शफीकन के शौहर मरहूम मो0 अख्तर साहब का भी लगभग 7 साल पहले इंतेकाल हो चुका है। मरहूमा अपने पीछे 3 लड़के ज़नाब केसर साहब, जनाब शहज़ाद साहब ( दिल्ली ) व जनाब आबिद साहब ( सोनीपत ) सहित 6 लड़किया रजिया, भूरी, बिलकीस,अंजुम, कौसर, आबिदा सहित नाते, नातियों और पौते, पोतियों को रोता-बिलखता छोड़कर इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी है। इनको बाद नमाज़-ए-मग़रिब सुपुर्दे-खाक किया जाएगा। किसी भी तरह की जानकारी आप मो0 शमीम जी के मोबाइल न0 7017825355 पर कॉल करके ले सकते है। अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मकाम अता फरमाये और घर वालो, रिश्तेदारों को सब्र जमील अता फरमाये

No comments:

Post a Comment