पैदायशी इंजीनियर मुलतानी लोहार व बढ़ईयों की देश की सबसे बड़ी तंजीम मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) बिरादरी के हर वर्ग महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बिजनेसमैन से लेकर बिरादरी के गरीब से लेकर अमीरों तक के फ़ायदा पहुँचाने के प्रोजेक्ट लेकर बहुत ही तेजी से काम कर रही है। ट्रस्ट द्वारा काफी समय से खिलाड़ियों के लिये कोई कार्यक्रम करने की योजना बना रही थी। इस योजना को आज ट्रस्ट के वाईस चैयरमेन ज़नाब हाजी मो0 इक़बाल काजी जी और हाजी अब्दुल हमीद लजवान स्टेट वाईस चैैैयरमेन (राजस्थान ) व जिला चैयरमेन भीलवाड़ा ज़नाब अब्दुल रऊफ उर्फ बाबू भाई और जिला भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी व कार्ययकर्ताओं ने अमली जामा पहनाते हुए बिरादरी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की गरज से भीलवाड़ा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का आगाज़ किया है।
काजी जी ने बताया कि मुलतानी बिरादरी के ही खिलाड़ियों का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 00 -00 मार्च 2021 दिन शनिवार और रविवार को चित्तौड़गढ़ रोड स्थित मोहनलाल सुखाड़िया स्पोर्ट्स स्टेडियम, भीलवाड़ा राजस्थान में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में वैसे तो राजस्थान और मध्यप्रदेश कुल दो राज्यों की मुलतानी बिरादरी के खिलाड़ियों की टीमें ही हिस्सा लेगी । लेकिन ट्रस्ट देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड से भी सिर्फ और सिर्फ मुलतानी लुहार बिरादरी की क्रिकेट टीम को दावत देती
है यदि वो भी राजस्थान की सरजमीं पर आकर अपना जोहर दिखाना चाहे तो उनके रहने, खाने और ठहरने का पूरा इंतेजाम किया जाएगा जिनको भी इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेना हो वो टीमें ट्रस्ट के वाईस चैयरमेन हाजी मो0 इक़बाल काजी साहब के मोबाइल न0 94141-11124 और जिला चैयरमेन भीलवाड़ा ज़नाब अब्दुल रऊफ साहब के मोबाइल न0 96600-03333 पर व मो वसीम मो0 न0 -9929808888 मो0 आरिफ मो0 न0- 9887038184 मो इमरान मो0 न0- 8233078692 कॉल करके पूरी जानकारी हासिल कर ले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी टीम को ट्रस्ट की और से विजेता ट्राफी और नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी टीमों से इल्तज़ा है कि जल्द से जल्द दिये गए मोबाइल नम्बरों पर राब्ता क़ायम कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें क्योकि कार्यकारिणी बिना रजिस्ट्रेशन कराये किसी भी टीम को खेलने की अनुमति नही देगी ।
No comments:
Post a Comment