Monday, January 25, 2021

चिश्तीया क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ, जिसमें आमिर क्लब ने जीत दर्ज की,

 अजमेर (राजस्थान) 17/01/2021


चिश्तीया क्रिकेट लीग का आयोजन 8जनवरी से शुरू हुआ जिस में 12 टीमों ने भाग लिया जिसका फ़ाइनल 17 जनवरी को हुआ,

जिस में मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर सैय्यद मोईन हुसैन चिश्ती साहब व दीगर साहेबान रहे,

जिसमें टीम आमिर क्लब ने सज्जाद अटेकर को 6विकेट से हराकर फ़ाइनल मैच में जीत दर्ज की,

टीम आमिर क्लब के मालिक ऑनर शाहनवाज़ हुसैन लजवान मुल्तानी ने बताया की

 विजेता टीम को C.C.L मैनेजमेंट की तरफ से 60,000/ रुपए नक़द व ट्रॉफी पुरस्कार में दिये गए,

No comments:

Post a Comment