
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Thursday, January 7, 2021
आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए चार दिवसीय बीएलटी प्रशिक्षण आज डायट निशातगंज लखनऊ में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ 4 जनवरी 2021 को डायट प्राचार्य डाॅ पवन सचान द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें ब्लॉक पर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुचारू रूप से
गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने को संदेश देते हुए जानकारी दी कि बेसिक शिक्षा तथा आईसीडीसी के सम्मिलित प्रयास से चलने वाला यह कार्यक्रम 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से पूर्व तैयार किए जाने के लिए निशुल्क शाला पूर्व शिक्षा वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए एक योजना है। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 3 प्रतिभागी आईसीडीएस से तथा एक बेसिक शिक्षा से (के आर पी) को मिलाकर 4 बीएलटी की
टीम तैयार की गई है, जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह टीम 11 जनवरी से अपने-अपने ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चलाएगी। जिसमें खेल खेल में प्रारंभिक शिक्षा देने के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता दिव्य दर्शन, एसआरजी क्षमा सिंह , सीडीपीओ कामिनी
श्रीवास्तव , सीडीपीओ डॉक्टर सविता जैन, सुधा मौर्य द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम का समापन प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ l प्रशिक्षण का प्रबंधन डीसी ट्रेनिंग संतोष मिश्र ने किया l समापन के अवसर पर उन्होंने सभी ब्लॉकों की कार्य योजना ब्लॉकों की टीमों के साथ साझा की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment