कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबैल बुजुर्ग में स्कॉर्पियो कार व बाइक की टक्कर में माँ व दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जैसे ही तीनो के शव घर पहुंचे तो सदमे में मृतकों की दादी 70 वर्षीय अकबरी की भी मौत हो गई। जैसे ही 4 ज़नाज़े एक साथ उठे तो हर किसी की आंखे नम हो गई। सुबह 10 बजे गांव में 4 जनाज़ों की नमाज अदा करने के बाद उन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में सुपूर्द ख़ाक किया गया। ज़नाज़े में हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व एमएलसी उमर अली खान, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भाई सहित हज़ारों लोगो ने ज़नाज़े में शिरकत की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Saturday, January 9, 2021
एक साथ उठे 4 ज़नाज़े, हज़ारों लोगों ने नम आंखों से किया सुपुर्दे ख़ाक
कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबैल बुजुर्ग में स्कॉर्पियो कार व बाइक की टक्कर में माँ व दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जैसे ही तीनो के शव घर पहुंचे तो सदमे में मृतकों की दादी 70 वर्षीय अकबरी की भी मौत हो गई। जैसे ही 4 ज़नाज़े एक साथ उठे तो हर किसी की आंखे नम हो गई। सुबह 10 बजे गांव में 4 जनाज़ों की नमाज अदा करने के बाद उन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में सुपूर्द ख़ाक किया गया। ज़नाज़े में हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व एमएलसी उमर अली खान, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भाई सहित हज़ारों लोगो ने ज़नाज़े में शिरकत की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment