भीलवाड़ा (राजस्थान) 22/01/2021
वार्ड नम्बर 49 के कांग्रेस उम्मीदवार खुर्शीद अहमद मंसुरी (पोन्टु) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हाजी सिराजुद्दीन जी अंसारी,हाजी इसहाक साहब,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी इकबाल काज़ी,गुलाम साबिर साहब अंसारी ओर उम्मीदवार खुर्शीद अहमद ने रिबन काट के कार्यालय का उद्घाटन किया
और इसके बाद सभी रैली के रूप में जनसंपर्क किया
इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार खुर्शीद अहमद को वार्डवासियों ने फल से तोला ओर जगह जगह माला पहनाकर दस्तारबंदी की
इस दौरान सीनियर कांग्रेसी लीडर हाजी पीरबक्ष जी मंसुरी,यूसुफ भाई,अय्युब भाई,अहसान डबगर
,लतीफ भाई,रसीद अहमद बिसायती एडवोकेट,गफ्फार लुहार,
अब्बास रंगरेज, मुश्फिक भाई,वसीम भाई सहित सेकड़ो वार्ड की माँ,बहने जूलुस में शामिल थी
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी इकबाल काज़ी,ओर अब्बास रंगरेज अयूब छिपा ने वार्डवासियों ने कांग्रेस पार्टी के मिलनसार उम्मीदवार खुर्शीद अहमद उर्फ पोन्टु को ज्यादा से ज्यादा वोटो से जीताने की अपील की।
No comments:
Post a Comment