Wednesday, January 13, 2021

कुदरत का करिश्मा पूरे 108 साल की उम्र में इंतेक़ाल तक पूरे होशोहवास में रही अम्मा महमूदन


जी हां इसको ही तो कहते है अल्लाह की कुदरत वो पूरे 108 साल की ज़िंदगी बिताकर कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को रात साढ़े 10 बजे के आसपास इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी। अपनी 108 साल की उम्र में भी पूरी तरह दाँत , आँख, कान और दिमाग समेत शरीर से पूरी तरह तंदरुस्त इंतेक़ाल से आधा घंटे पहले तक भी पूरे होशोहवास में रहकर इस दुनिया को अलविदा कहने वाली अम्मा महमूदन  को मुलतानी बिरादरी में कौन नही जानता जी हां हम बात कर रहे है। नांगलोई , दिल्ली की रहने वाली अम्मा महमूदन की इनके शौहर मरहुम हबीब अहमद मुलतानी का इंतेक़ाल लगभग 85 साल की उम्र में सन 1998 में हो गया था। 

      अम्मा महमूदन की  बातें हमेशा याद रहेगी इनको बिरादरी के हर दुख और सुख में शरीक होना आदत में शुमार था। कैसा भी मौसम हो सर्दी, गर्मी, बरसात और कितना ही लंबा सफर इनको यदि किसी ने भी बुलावा दिया है। तो उस बुलावे पर इनको पहुँचना लाजिमी था। मिलनसार और घर आने वाले मेहमानों की दिल लगाकर ख़िदमत करना तो इनकी आदतों में शुमार था। यही सब इन्होंने अपने बेटे, बेटियों और बहुओं को भी सिखाया कि घर आये मेहमानों की दिल लगाकर ख़िदमत करो और बिरादरी के हर सुख दुख में शिरकत करो ।


         अम्मा महमूदन अपने पीछे दो बेटे ज़नाब मेराजुद्दीन व ज़नाब सिराजुद्दीन के अलावा 2 बेटी आमना बी ( शामली ) व बानो बी ( दिल्ली ) सहित पौते पोतियों, नाते, नातियों सहित , कुनबे, रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये रुखसत हो गयी है।           

अम्मा महमूदन का मायका उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल में था।  3 भाई मरहूम हाजी शफी साहब, मरहूम नुरबख़्स साहब , मरहूम गफूर साहब,और 2 बहने मरहूमा सकीना और मरहूमा महफ़ूजन सहित इनके दो भतीजे मो0 यामीन ( डीलक्स वाले ) व मो0 इरशाद ( मैक्रो वाले ) तक का इंतेक़ाल हो चुका है।  मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) तंजीम के दिल्ली सदर ज़नाब हाजी सग़ीर साहब की ताई अम्मा भी थी। हाजी सग़ीर साहब ने बताया कि आज दिनांक 14 जनवरी 2021 को बाद नमाज़ जोहर  नागलोई न0 2, क़ब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मेहमानों को आने में कोई परेशानी न हो इसलिये घर का पता म0 न0 376-77, मेट्रो पिल्लर न0 - 398, जे जे कॉलोनी , नागलोई दिल्ली किसी भी तरह की मदद के लिये स्टेट चैयरमेन हाजी सग़ीर साहब से 9210-647786 मोबाइल


पर राब्ता क़ायम कर जानकारी ले सकते है।

No comments:

Post a Comment