Sunday, January 31, 2021

26 जनवरी के उपलक्ष्य में

 नीमच में रविवार को 31/1/2021 मुल्तानी मदरसा हाश्मी  आहिंगरान ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम रखा जिस में प्रोग्राम कुरान की तिलावत से शुरू हुवा व छोटे बच्चो ने 


सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 

हम बुल बुले है इस कि ये गुल सीता हमारा 

मनकबत नात पड़ी व  नाटक की प्रस्तुति दी गई बेटी बेटो से कम नही 



 व मुल्तानी समाज के जिला अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार  हाजी मोहम्मद यूसुफ अब्दुल सलाम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अबरार मुल्तानी  शाकिर हुसैन शाहरुख मुल्तानी ने मौलाना मोहम्मद जमील कुरेशी व  सभी बच्चों को  सम्मान किया व गिफ्त भी दिये  


No comments:

Post a Comment