प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा मिफ्ता उल उलूम के शेखुल हदीस हज़रत मौलाना रिज़वान साहब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। ये ग़मगीन खबर जैसे ही लोगो को मिली गहरे रंज ओ गम का इज़हार किया। एक अज़ीम शख्सियत,शेखुल हदीस ( विद्वान) को खो दिया।
शैखुल हदीस,हज़रत मौलाना रिज़वान साहब अज़ीम शख्सियत के मालिक थे,काफी अर्से से मदरसा मिफ्ता उल उलूम में एक बा वक़ार उस्ताद के फ़राएज़ अंजाम दे रहे थे।हज़रत कई रोज़ से मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती थे।दिमाग की नस फटने की वजह से इन्तिकाल का सबब बताया जा रहा है।नज़दीकी गांव सौंता रसूलपुर के रहने वाले थे।इत्तला के मुताबिक उनके आबाई वतन गांव सौंता रसूलपुर में ही आखरी रुसुमात, सुपुर्द के खाक, अंजाम दी जाएगी ।हज़रत पचास साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
इन्तिकाल की खबर आग की तरह फैल गयी। धार्मिक,सामाजिक,राजनैतिक गलियारों में गहरा रंजोगम का इज़हार किया गया।
इस अज़ीम शख्सियत के इन्तिकाल पर गहरा रंजोगम,के साथ दुवाएँ मगफिरत के लिए मदरसा मिफ्ता उल उलूम के मोहतमिम कारी वलीउल्लाह खान शेरवानी, मुफ़्ती सैयद मो कासिम ,मौलाना आरज़ू मियां, शहर काजी सैयद शारिक हुसैन,मुफ़्ती महताब,देवबन्द शेखुल हदीस मौलाना मो यामीन, जमीयत उलेमा ए हिन्द शामली महासचिव मौलाना अय्यूब मिफ्ताहि,सैयद हुजेफा थानवी,मौलाना नज्म थानवी,मौलाना मज़हर हुसैन कांधला,मौलाना नज़ाकत खान,मौलाना साजिद कासमी,मौलाना बिलाल,मुफ़्ती फरजान शेरवानी मिफ्ताहि,निसार कासमी,चेयरमैन चौ0 अब्दुल गफ्फार, पूर्व चेयरमैन अशरफ अली खान, शेर ज़मां खान, मियाँ शहज़ाद सिद्दीकी,सैयद वजाहत मिया, फैज़ शेरवानी, ज़ीशान काज़मी, ,काज़ी तारिक,समी खान, शावेज़ खान,कारी इनाम, डॉ सऊद हसन,मौलाना लुकमान, मौलाना समीउल्लाह खान, पूर्व चेयरमैन ज़हीर मलिक,मुफ़्ती इब्राहिम,सभासद चौ इस्तिखार,नसीम राही,बबलू मियाँ,शाहनवाज़ पुंडीर, शारिक त्यागी,फैसल मलिक,अख़लाक़ मलिक,मौलाना राशिद नूरिया,आदि ने गहरे रंजो गम का इज़हार करते हुए,अहले खाना को सब्र ए जमील अदा फमाये।मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम हासिल हो,दुवाएँ की गई।
अल्लाह मगफिरत फरमाए। घर वालों को सब्र अता फरमाए आमीन
No comments:
Post a Comment