ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बांग्लादेश आर्मी ने की ज़ियारत, आर्मी दल के 122 सदस्यों ने की हाज़री,
अजमेर ..(राजस्थान) 29/01/2021
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आज बांग्लादेश आर्मी के 122 लोगों के दल ने जियारत की ।
पुलिस सुरक्षा के बीच इस दल को लाया गया व इन्हे जियारत करवाई गई।
बांग्लादेशी आर्मी का दल दिल्ली मै 26 जनवरी के कार्यक्रम मै शामिल होने आए थे ।
बांग्लादेशी दल ने जियारत कर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दोनों देशों के आपसी संबंध अच्छे होने की दुआ मांगी।
इन्हे जियारत सैय्यद नदीम चिश्ती ने करवाई ।
No comments:
Post a Comment