नीमच (मध्य प्रदेश) 02/01/2021
इंडियन रिलीफ फाउंडेशन को सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर मुस्लिम समाज द्वारा स्थापना दिवस बनाया गया
इस उपलक्ष्य पर सर्व मुस्लिम समाज जिला अध्यक्ष वसीम खान द्वारा बताया गया की "I R F" नीमच की ही एक सामाजिक संस्था है जो हर सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है लॉक डाउन मे भी IRF द्वारा काफ़ी बड़ी संख्या मे भोजन वितरण किया गया और राशन किट और मास्क भी बाटे गए थे !
आज स्थापना दिवस पर टीम के सभी मेम्बर द्वारा नीमच सिटी कच्ची बस्ती रेलवे स्टेशन और पुटपाथ पर सोने वाले असहाय लोगो को ढूंढ कर उन को कम्बल वितरण किये गए जिस से बहुत से जरूत मंद को बढ़ती ठण्ड मे मदद मिलेगी !
और इस टीम द्वारा सेवा भाव रखते हुए शहर मे 50 से ज्यादा लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सर्व मुस्लिम समाज अध्यक्ष वसीम खान ,
खुदाई ख़िदमगर से कृपाल माडलोई जी,
डेमोक्रेटिक यूथ फ्रेडरेशन ऑफ़ इंडिया से योगेश यादव कौशल
भीम आर्मी से हर्षित गोशल ,
राष्ट्रीय छात्र संगठन इंडिया से मनीष कदम , आरिफ खान, अशरफ, मंसूरी,
खिदमत फाउंडेशन से साबिर खान ,शाहरुख खान, कालू कुरैशी, रेहमान कुरैशी, जुबेर खान, लाइक खान , शेरू खान, खालिद खान, और अन्य साथी मोके पर उपस्थित थे
जो सभी सेवा भाव से सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और जरूरत मंद लोगो की मदद करते है
No comments:
Post a Comment