Tuesday, October 12, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की खजांची रेशमा ज़मीर की मामी का इंतेकाल


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ के कस्बा फलावदा में जनाब सलीमुद्दीन मिर्ज़ा साहब की अहलिया सरवरी बी ( 58 ) का बा तारिख 13 अक्टूबर 2021 बरोज बुध को रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास इंतेकाल हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार सलीमुद्दीन साहब की अहलिया सरवरी बी को तबियत खराब होने पर एक हफ्ता पहले चिकित्सक को दिखाया गया जिनके मेडिकल टेस्ट में किडनी खराब की रिपोर्ट आई थी और डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन की सलाह दी परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर 4-5 दिन पहले इनको मेरठ के एक फेमस हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया जहां पर इनका ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन के बाद इनकी हालत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गयी । हालत बिगड़ने पर परिवार,खानदान और रिश्तेदारों का मेरठ हॉस्पिटल में देखने वालों का तांता लग गया दिन प्रतिदिन हालत सुधारने के बजाय बिगड़ते चले गए और आज यह इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिये अलविदा कह गयी खुशमिजाज और नेकदिल सरवरी बी मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की खजांची रेशमा ज़मीर की सगी मुमानी थी। मय्यत को बाद नमाज़-ए-जोहर सुपुर्दे-खाक किया जाएगा  मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर सिपहेसालार दुःख की इस घड़ी में ग़मगीन परिवार के साथ खड़ा है। और अल्लाह से दुआ करते है कि मरहूमा को ज़न्नत में आला मक़ाम अता फरमाये आमीन.. सुम्मा आमीन

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment