आज दिनांक 21/10/2021 अल्पसंख्यक काँग्रेस विभाग
शहर अजमेर के प्रतिनिधि मंडल ने
तौफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में अनीस अहमद,
फारूख खान सरपंच प्रत्याशी दौराई, तोसिफ खान,
फैजान खान,बादशाह शेख़,अतीक मोहम्मद,मोहसिन खान
व सभी काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने मिलकर
नवनियुक्त एस पी महोदय अजमेर आली ज़नाब विकास शर्मा जी
से एक शिष्टाचार मुलाकात कर उनको फूलों के बुके देकर उनका
अजमेर आने पर स्वागत किया,
एवं दरगाह क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की गई
क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने और अपराधिक
गतिविधियों और जेब तराशी व भिक्षा व्रती जैसे मुद्दे रखे गए व
साम्प्रदायिक सदभावना को अच्छा व मजबूत बनाने पर उचित
कार्य किया जाए,
एस पी महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की हौसला अफजाई की ओर
आश्वासन दिया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए जाएंगे,
No comments:
Post a Comment