अज़मेर । अंदरकोट वार्ड 11 में स्थित राजकीय विद्यालय उर्दू भाषा के विद्यार्थि पढ़ाई करते है आस पास मुस्लिम समुदाय के लोग काफी सख्या में रहते है,
इसी कारण से राज्य सरकार ने उर्दू भाषा के अज़मेर में कुल 7 स्कूल खोल रखे हैं एक स्कूल अंदर कोट में हैं
वार्ड नम्बर 11 के क्षेत्रीय पार्षद अजहर खान ने बताया कि स्कूल उर्दू भाषा की है इस स्कूल में खुद पार्षद ने पढ़ाई की है और कई बच्चे आज भी पड़ते है ।
युवा नेता तौफीक खान ने बताया कि अंदर कोट स्थित वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र वासियों और कांग्रेस के कार्यकर्ता तौफीक खान के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 में बड़बाव स्कूल पिछले 50 सालों से संचालित किया जा रहा है जो उर्दू माध्यम का स्कूल है इसके बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से यहां पर उर्दू टीचर की जगह गणित विषय का अध्यापक भेज दिया गया जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष का इजहार किया,
वार्ड 11 के पार्षद अजहर खान और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तौफीक खान व क्षेत्र वासियों ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इलाके में संचालित स्कूल में सभी कक्षाएं उर्दू माध्यम के अनुसार पाई जाती है ऐसे में गणित विषय के अध्यापक को लगाने के आदेश दिए गए हैं उन्हें रद्द किया जाए,
माध्यमिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया है व माँग रखी है की ये बड़बाव स्कूल उर्दू भाषा का है इसमें हिंदी भाषा के अध्यापक को रखा गया है जिससे लोगों में काफी रोष है, बरसों से यहाँ उर्दू भाषा के अध्यापक बच्चों को उर्दू पढ़ा रहे हैं इसमें सिर्फ उर्दू पढ़ने वाले बच्चे ही पढ़ाई करते है इसलिए यहाँ पर सिर्फ उर्दू का अध्यापक ही लगाया जाए,
विरोध प्रदर्शन करने वाले पार्षद अज़हर खान ,तौफ़ीक़ खान जाबिर ,वारिश , तबरेज , हुसैन, इमरान ,नूरी , आएशा सिद्दीकी , मोईन खान ,आदि उपस्थित रहे,
No comments:
Post a Comment